MP News: 3 आतंकियों की और होगी गिरफ्तारी,तीन राज्यों के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों से जुड़े तार

731

भोपाल :भोपाल के ऐशबाग और करोद क्षेत्र से पकड़ाये आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) के सदस्यों से पूछताछ के बाद एटीएस को इनके अन्य सहयोगियों के अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में एटीएस की टीम मध्य प्रदेश के तीन जिलों सहित पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रांतों में मौजूद है। अब तक इस मामले में 6 आरोपी बन चुके हैं, अब तीन और आतंकियों की संख्या इसमें बढ़ने जा रही है।

अभी एटीएस की आधा दर्जन से ज्यादा टीमे भोपाल के बाहर सर्चिंग और जांच में जुटी हुई हैं। इन टीमों के वापस आने के बाद कुछ और आतंकियों की गिरफतारी होने की संभावना है। इसके साथ ही अभी पश्चिम बंगाल एटीएस की गिरफ्त में आए रफीक की भी प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है। इसकी भी गिरफ्तारी होगी। इसके साथ ही तीन अन्य आतंकियों की भी गिरफ्तारी होने जा रही है। इन गिरफ्तारियों के बाद जेएमबी से जुड़े आरोपियों की संख्या 9 तक पहुंच जाएगी

जुटाये जा रहे इलेक्ट्रानिक एविडेंस

आतंकी संगठन जेएमबी से जुड़े सदस्यों के इलेक्ट्रानिक एविडेंस जुटाये जा रहे हैं। इसमें से कुछ की जानकारी एटीएस को लग चुकी है। वह इसकी जांच उच्च स्तर पर कर रही है। इसमें साक्ष्य मिलते ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं कुछ और संदेहियों से भी लगातार पूछताछ चल रही है।