Ratlam News: कलेक्टर हुए सख्त, नल जल योजना में गड़बड़ी पाई जाने पर ठेकेदार पर FIR, Engineer Suspend

1281
Land Mafia:

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: जिले के बाजना विकासखंड के 4 गांवों में नल जल योजना क्रियान्वयन में गड़बड़ी पाए जाने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

नल जल योजना का कार्य होने पर कलेक्टर द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि आबापाड़ा,पोनबट्टा,धोलपुरा एवं हैवड़ा दामाकला ग्रामों में स्कूलों में नल से जल देने के कार्य के तहत बनाए गए प्लेटफार्म में सरिए का उपयोग नहीं किया गया।

जबकि कार्य का भुगतान किया जा चुका था। इस प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेते हुए ठेकेदार सोमानी कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध FIR तत्काल दर्ज कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

साथ ही योजना से जुड़े सब इंजीनियर को निलंबित करने के आदेश भी दिए हैं।

क्या कहते हैं कलेक्टर

मामले में कार्यपालन यंत्री तथा सहायक यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा रहा है।