बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
निवाली के शासकीय महाविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्राचार्य और पुरुष कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार का मामला, कलेक्टर बोले जांच में दोषी पाए गए प्रिंसिपल, शासन को रिपोर्ट भेज कर करेंगे कार्यवाही
बड़वानी: फरवरी माह में निवाली के शासकीय महाविद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा थाना निवाली पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ के पुरुष कर्मचारियों के खिलाफ आवेदन दिया गया था जिसमें प्राचार्य अशोक वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी G R मोरे, सहायक ग्रेड 3 रवि नामदेव आदि के खिलाफ एक आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसमें महिला कर्मचारियों का आरोप था कि कालेज के प्राचार्य और पुरुष कर्मचारियों के व्यवहार उनके प्रति किसी सड़क छाप गुंडे मवालियों जैसा है, हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है|
हालांकि पहली शिकायत 2 फरवरी को थाना निवाली में की गई उसके बाद कई बार शिक्षिकाओं को थाना निवाली जाना पड़ा इसके बावजूद कोई कार्यवाही थाना निवाली में नहीं की गई।
मामला संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर बड़वानी के द्वारा एक जांच दल बनाया गया जिसकी जांच रिपोर्ट आज कलेक्टर को सौंप दी गई है जिसपर कलेक्टर ने महिला शिक्षिकाओं के आरोप पर सत्यता जाहिर करते हुए बताया कि इस मामले में जो रिपोर्ट मिली है उसमें शिकायत सही है और इस मामले में प्राचार्य दोषी है जिसको लेकर शासन स्तर पर अनुमोदन भेजा जा रहा है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके|
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-