सोनिया से मिलकर राज्यसभा के लिए अरुण ने ठोका दावा, अजय सिंह मिलेंगे सोनिया से

1215

भोपाल. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्यसभा सीट के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया। जून में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का कार्यकाल पूर्ण रहा है। ऐसे में रिक्त सीट पर प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं की निगाहें हैं। ऐसे में अरुण ने भी अपना नाम अलाकमान के सामने रखा। इसके लिए यादव सोनिया गांधी से मिलने के लिए लंबे समय से समय मांग रहे थे। बुधवार को शाम समय मिलने पर उन्होंने सोनिया गांधी से करीब 20 मिनट तक चर्चा की। यादव ने सोनिया गांधी को पार्टी नेताओं का राज्यसभा सीट का वो वादा याद दिलाया जो उनसे खंडवा लोकसभा उपचुनाव के दौरान किया था।

इसी बीच पता चला है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह ने भी सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है।माना जा रहा है कि वे भी पार्टी विशेषकर MP में उनकी हो रही लगातार उपेक्षा को लेकर सोनिया से बात कर सकते हैं।

जीतू के बाद अरुण के बोल
अरुण यादव की सोनिया से मुलाकात के बाद ही एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी की बातें सामने आने लगी हैं। इससे साफ सामने आ रहा है कि पीसीसी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान यादव ने कांग्रेस अध्यक्षा को प्रदेश संगठन की गतिविधियों से भी अवगत कराया है। उन्होंने संगठन में बदलाव की मांग भी सोनिया गांधी से की।

इसके पहले कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नेतृत्व पर सवाल खडे किए थे। पटवारी ने बूथ मैनेजमेंट व पद पाने वाले नेताओं को लेकर जमकर अपनी भडास निकाली थी।