First Presentation Chief Minister Teerth Darshan Yojana
भोपाल: बीजेपी मंत्री परिषद की पचमढ़ी चिंतन बैठक में पहले दिन पहला प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का मंत्री उषा ठाकुर ने प्रस्तुत किया।
इस संबंध में मंत्री परिषद ने निर्णय लिया कि अगले माह अप्रैल से फिर से तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री और मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जाएंगे।इस प्रजेंटेशन की समिति में मंत्री उषा ठाकुर, गोविंद राजपूत और मोहन यादव सदस्य है।
प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि कोविड काल में बंद इस योजना अप्रैल माह में पुनः शुरू होगी।
बैठक में अप्रैल माह में 2 – 3 ट्रेन भेजने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के साथ यह योजना शुरू होगी।
पुनः शुरू होने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जायेंगे।
बोगी में स्पीकर सिस्टम के माध्यम से तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पहले प्रजेंटेशन में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, विजय शाह , यशोधरा राजे, मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कमल पटेल ने प्रमुख सुझाव दिए।
तीर्थ दर्शन यात्रा के कुछ स्थलों को हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा से भी जोड़ा जाएगा।
सरकार कुछ तीर्थ स्थलों को वायु मार्ग से भेजने पर विचार करेगी। आज सुझाव आया है। सीएम ने इसे सभी संभावनाओं पर विचार कर जल्द अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिए गए।