Sagar Big News: Dr Harisingh Gour Central University में छात्रा के हिजाब पहनकर नमाज़ पढ़ने पर मचा बवाल, कुलपति ने जांच के लिए बनाई कमेटी

1005
Dr Harisingh Gour Central University

Sagar Big News: Dr Harisingh Gour Central University में छात्रा के हिजाब पहनकर नमाज़ पढ़ने पर मचा बवाल, कुलपति ने जांच के लिए बनाई कमेटी

सागर:Dr Harisingh Gour Central University के एजुकेशन डिपार्टमेंट में  एक छात्रा द्वारा हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।

इस मामले में जांच के लिए कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने एक कमेटी गठित की है।

Dr Harisingh Gour Central University

कुलपति ने कहा कि Dr Harisingh Gour Central University परिसर में छात्र छात्राओं के धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने पर रोक लगाई गई है।

कुलपति नीलिमा गुप्ता की बाइट

बता दें कि नमाज पढ़ती छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट का हिजाब विवाद पर आए फैसले का हवाला देते हुए मामले की शिकायतDr Harisingh Gour Central University  प्रशासन से की थी।

माना जा रहा है कि इसे देखते हुए और विवाद को बढ़ता देख कुलपति गुप्ता ने कमेटी का गठन किया है।

Pachmarhi Brainstorming Meeting: सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच चिंतन बैठक शुरू