Brainstorming Cabinet Meeting At Pachmarhi: CM Shivraj Announces- तीर्थ दर्शन योजना 18 अप्रैल से, पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ यात्रा के लिए रवाना होंगी

सीएम और मंत्री भी बुजुर्गों के साथ ट्रेन में जाएंगे

1128
Shivraj Announces

Brainstorming Cabinet Meeting At Pachmarhi: CM Shivraj Announces- तीर्थ दर्शन योजना 18 अप्रैल से, पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ यात्रा के लिए रवाना होंगी

भोपाल: पचमढ़ी में दो दिवसीय मंत्री परिषद चिंतन बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Announces)ने मीडिया को दी।

images 3 3

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 18 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है। पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी। इसी ट्रेन के साथ सीएम और मंत्री परिषद के सदस्य बुजुर्गों के साथ यात्रा करेंगे।

CM Shivraj Announces

मुख्यमंत्री ने बताया कि दूरस्थ स्थलों पर वायुयान से भी हम बुजुर्गों को यात्रा कराने पर विचार कर रहे हैं।
सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि को अब बढ़ाकर ₹55000 करने का निर्णय लिया गया है।

इस योजना का प्रारंभ आगामी 21 अप्रैल से किया जाएगा
सीएम राइस स्कूल के माध्यम से प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अभी जो सीएम राइस स्कूल के अनुरूप भवन उपलब्ध हैं उनमें 13 जून से शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

किसी भी संपत्ति की रजिस्ट्री होने पर इसकी जानकारी ऑनलाइन पता चले, इसके लिए साइबर तहसील की शुरुआत की जाएगी। इससे संपत्तियों के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। जो मामले विवादित होंगे उनकी व्यवस्था बाद में की जाएगी।

CM Shivraj Announces

 

आपात स्थितियों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जानिए क्या है स्मार्टफोन आधारित नई पोर्टेबल ऑक्सीजन कि

सीएम ने कहा कि ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ फिर से शुरू की जाएगी। मध्य प्रदेश के युवा अपने गांव की मिट्टी लेकर देश की सीमाओं पर जाएंगे जिससे उनके अंदर राष्ट्र की सेवा और देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के हर गांव में खेल मैदान विकसित किया जाएगा। भूमि चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और मनरेगा योजना के अंतर्गत खेल मैदान विकसित किए जाएंगे।

CM Shivraj Announces

Also Read: Kissa-A-IAS: कोविड 19 पर लिखी किताब को लेकर इन दिनों चर्चा में है MP का यह IAS अधिकारी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक में हमने जनता के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन और प्रदेश के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की है। कई नई चीजें मंथन से निकली है जिनमें से कुछ को हमने विचार विमर्श के बाद अंतिम रुप दे दिया है।

22 अप्रैल से शहरों मेंCM Shivraj Announcesमुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोले जाएंगे। 25 हज़ार की आबादी पर एक ऐसा क्लीनिक खोला जाएगा। मई माह में हर जिले में दो स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।