उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिये समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 28 मार्च से शुरू हो गई है। यह खरीदी 10 मई तक जारी रहेगी। खरीदी के लिये जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर कुल 172 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। किसान भाई गेहूं खरीदी केंद्र एमपी ऑनलाइन के केंद्र, नागरिक सुविधा के केंद्र, लोक सेवा गारंटी के केंद्र एवं स्वयं के मोबाइल से ही euparjan.nic.in पर निर्धारित तिथि का, अपनी पसंद की तिथि का और अपनी पसंद का केंद्र तहसील अंतर्गत स्थापित किसी भी गेहूं खरीदी केंद्र पर अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट बुक कर सकते हैं।
स्लॉट बुकिंग के लिए निर्धारित तीन दिवस मैं अपनी उपज विक्रय करने शासन के निर्देश थे, जिसे शासन द्वारा आज दिनांक को स्लॉट बुकिंग के उपरांत निर्धारित दिनांक से अधिकतम 7 कार्य दिवस दिवस में किसान अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे।
जिले में स्थापित किये गये 172 खरीदी केन्द्र
उज्जैन जिले में स्थापित किये गये केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार है-
घट्टिया तहसील में सेवा सहकारी संस्था रूई, बोरखेड़ा भल्ला, कालियादेह, घट्टिया, झीतरखेड़ी, बिछड़ौद, पिपल्याहामा, निपानिया गोयल, रलायत हैवत, सोडंग, नजरपुर, गोयला बुजुर्ग, गुराड़िया गुर्जर, स्व-सहायता समूह महालक्ष्मी उज्जैनिया, मां भवानी आजीविका स्व-सहायता समूह कांवलिया, उंटेसरा, दुर्देश्वर वेयर हाउस जैथल, राधाकृष्ण स्व-सहायता समूह सलातमता, राजपूत वेयर हाउस पानबिहार, सांवरिया वेयर हाउस नापिया गोयल, उपकार आजीविका स्व-सहायता समूह मीण, आशापुर वेयर हाउस कालूहेड़ा में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
खाचरौद तहसील में विपणन सहकारी संस्था खाचरौद, प्रा.सा.स.संस्था भीकमपुर, सेवा सहकारी संस्था घिनौदा, बंजारी, बरखेड़ा, बड़ागांव, बेड़ावन्या, कमठाना, मडावदा, चिरोला, बेहलोला, संदला, सवर्वोदय मंडी खाचरौद, नंदियासी, नरसिंहगढ़, नरेड़ी पाता, उमरना, आक्या जागीर, कनवास, भुवासा, मां दुर्गा आजीविका स्वसहायता समूह बुरानाबाद, बिसमिल्ला आजीविका स्वसहायता समूह बेड़ावन्या को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
बड़नगर तहसील में बम लॉजिस्टिक कजलाना, बाबा रामदेव आजीविका समूह मलोड़ा, अन्नपूर्णा वेयर हाउस भोमलवास, बड़नगर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चिकली कड़ाई, बड़नगर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लबायचा/सिजावता, विपणन सहकारी समिति बड़नगर आमला, विणन सहकारी समिति बड़नगर, पूर्वांश वेयर हाउस जहांगीरपुर, शारदा आजीविका स्वसहायता समूह फतेहपुर/गुणावद, सेवा सहकारी संस्था बमनापाती, भेरूपचलाना, दंगावाड़ा, जलोदिया, खरसोदकला, निंबोदिया, रूनिजा, घड़सिंगा, खरसोद खुर्द, बालोदालक्खा, बलेड़ी, खेड़ावदा, बंगरेड, जाफला, नावदा, भिड़ावद, चिकली, बड़नगर, भाटचलाना, पीर झलार, खंड़ोदा, सुवासा, फतेहपुर, टोकरा, लखेसरा, लोहाना, बांदरबेला, सलवा, पलसोड़ा, दुनाल्जा, असलावदा, अजड़ावदा, नारेलाकला खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
महिदपुर तहसील में मां आशापुरा वेयर हाउस लोटिया जुनार्दा, भारत माता आजीविका स्वसहायता समूह कलापिपल्या, पूजा वेयर हाउस झारड़ा, स्वस्तिक स्वसहायता समूह तारोट/जवासियापंथ, सेवा सहकारी संस्था घोसला, खेड़ाखजूरिया, खेड़ामद्दा, झुटावद, इन्दौख, बरखेड़ा बुजुर्ग, कासोन, चितावद, सेमल्या, सगवाली, आक्याधागा, गोगाखेड़ा, वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था जगोटी, भीमाखेड़ा, गोगापुर में खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।
उज्जैन तहसील में बालाजी स्वीट्स मुंजाखेड़ी मोहित वेयर हाउस धम्मानी, समृद्ध किसान प्रोड्यूसर कंपनी तालोद, कंडारिया, विपणन सहकारी संस्था उज्जैन, शारदा वेयर हाउस ताजपुर, जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार उज्जैन, अडानी एग्री लॉजिस्टिक मानपुरा, सेवा सहकारी संस्था करोहन, सुरजनवासा, नलवा, ढाबला रेहवारी, भैंसोदा, पंथपिपलई, दताना, नरवर, नौगावां, चिन्तामन जवासिया, ताजपुर, बकानिया, उंडासा, गोंदिया में खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।
तराना तहसील में मेसर्स कालिसिंध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ढाबला हर्दू-1, ढाबला हर्दू-2 (झलारा), विपणन सहकारी संस्था तराना मंडी, दीप्ति स्वसहायता समूह छावनी तराना, सेवा सहकारी संस्था रूपाखेड़ी-खज्जूखेड़ी, ढाबला राजपूत, ढाबला हर्दू, बघेरा-दुधली, कायथा, काठबड़ौदा, कड़ोदिया, कचनारिया चिलावद, माकड़ोन, दिलौद्री, परसोली, पाट, सालाखेड़ी, सुमराखेड़ा, डेलची, जवासिया कुमार, नांदेड़, गुराड़िया गुर्जर, गोदड़ी में खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।
नागदा तहसील में शीतला माता स्वसहायता समूह बरखेड़ा नजीक, विपणन सहकारी संस्था खाचरौद (बोरखेड़ा पित्रामल साइलो), प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था रामा बालोदा, आलोट जागीर, बरखेड़ा मांडन, पासलोद, श्रीराम वेयर हाउस हतई, गणेश वेयर हाउस नागदा, सेवा सहकारी संस्था भाटीसुड़ा, बेड़ावन, बनबना, आक्या नजीक, पिपल्याडाबी, पिपलौदा, उन्हेल, ऊंटियाखेड़ी, झिरन्याशेख, बेरछा, हिड़ी में खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।