National Water Award To Indore : राष्ट्रपति ने इंदौर को ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार’ से सम्मानित किया

देश के सबसे स्वच्छ शहर के खाते में एक और उपलब्धि

1148

Indore : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया। तीसरे ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार’ में पश्चिम जोन में इंदौर सर्वश्रेष्ठ जिला रहा। कलेक्टर मनीष सिंह और सांसद शंकर लालवानी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। देश में पांच बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुए इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सर्वे में पाया गया कि इंदौर में 16 हजार प्राइवेट प्रतिष्ठानों में रूफटॉप वाटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। इसी तरह 1500 शासकीय कार्यालयों में भी वॉटर रिचार्जिंग यूनिट्स हैं। टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से आया पानी के स्तर में बदलाव का भी आकलन किया गया।

कलेक्टर ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंडवाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था। इसमें कई मापदंडों पर इंदौर खरा उतरा। जल संरक्षण, वाटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि घटको का टीम द्वारा अवलोकन किया गया। सर्वे के दौरान टीम ने इंदौर नगर निगम द्वारा सभी सीवरेज प्लांट की टेपिंग,आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अपशिष्ट मल-जल को उपचार के बाद ही पयार्वरण में छोड़े जाने,वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग आदि गतिविधियों की प्रशंसा की।