MP News: हर जिले में बनेंगे 75 जल सरोवर, PM की अपील पर सीएम ने की घोषणा

1118

MP News: हर जिले में बनेंगे 75 जल सरोवर, PM की अपील पर सीएम ने की घोषणा

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में आज मध्यप्रदेश के 5 लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराया गया है इस भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीव परिवारों को संबोधित करते हुए कहा है कि आज का दिन बड़े ही गौरव का दिन है जब गरीव परिवार को उनके सपनों का घर उनको दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि उनकी सरकार देश के गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बड़ी ही तेजी से काम कर रही है ।

उन्होंने आगे कहा कि इस साल के बजट में 80 लाख से अधिक पीएम आवास योजना के मकानों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक गौरव दिवस मनाते हुए प्रति जिले में 75 जल सरोवर बनाये जाने की अपील की है जिसको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार करते हुए मंच से ही प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि अगले गुड़ी पड़वा पर्व तक मध्यप्रदेश के प्रति जिले में 75 जल सरोवर बन कर तैयार हो जाएंगे।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 2 जून को मनाई जाने वाली महाराजा छत्रसाल की जयंती को जिले में गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ग्राम कदारी पहुँचे जहा हितग्राही पंचू रजक का गृह प्रवेश कराया और उनके यहां भोजन किया। वही कार्यक्रम में आये हितग्राही बेहद खुश नजर आए।पीएम आवास को लेकर उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।

Also Read: Big News: 7th Pay Commission: कल केंद्रीय कैबिनेट में 3 परसेंट DA Hike लगभग तय 

सीएम ने जिले में 56 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी किया ।