आज शाम 6.30 बजे कैबिनेट: जनकल्याण से सुराज अभियान के क्रियान्वयन को लेकर मंत्रियों से चर्चा करेंगे CM, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

954
Shivraj cabinet meeting

भोपाल:
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को भारतीय लोक स्वास्थ्य के मानको के आधार पर और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार नवीन स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना करेगी और पुराने स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन करेगी। इस प्रस्ताव पर आज शाम होंने वाली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शाम होंने वाली कैबिनेट बैठक वर्चुअल होगी। इसमें जो मंत्री राजधानी में मौजूद होंगे वे मंत्रालय से और जो बाहर होंगे वे वर्चुअल रुप से शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए जनकल्याण से सुराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करेंगे। सभी मंत्रियों को इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौपी जाएंगी।

गौरतलब है कि 17 सितंबर से शुरु हुआ यह अभियान 7 अक्टूबर तक संचालित किया जाना है। इसमें कईआयोजन किए जाएंगे। जिलों में हितग्राही, लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर होंगे उनमें जन्रतिनिधियों और हितग्राहियों को मुख्य कार्यक्रम में आॅनलाईन शामिल किया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे कल्याण कारी कार्यक्रमों के अंतर्गत नागरिकों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की जनता के जीवन को सुखी,समृद्ध और खुशहाल बनाने के साथ ही युवाओं के लिए बेहतर भविष्य और रोजगार के अवसरों का निर्माण किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश भर में आयोजित होंने वाले कार्यक्रमों मे मुख्यमंत्री लाभ का वितरण करेंगे,लोकार्पण और भूमिपूजन होंगे। प्रदेश के अन्य स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भौतिक रुप से काय्रक्रम करेंगे। सांसद,मंत्री,विध्णायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि और हितग्राही इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा मुख्य कार्यक्रम से आॅनलाईन जुड़ेंगे। महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ियों, पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण,माृत वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान,लाड़ली लक्ष्मी योजा के अंतर्गत छात्रवृत्ति का भुगतान होगा। विद्युत उपकेन्द्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। बीज ग्रामों का शुभारंभ, कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि वितरण,मिनी किट वितरण,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों औरउप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन , निकायों में विकास कार्यो का लोकार्पण , जलजीवन मिशन, स्वामित्व योजना, कोविड बाल सेवा योजना, उद्योगों को भूमि आबंटन,एलओआई प्रदान करने , छात्रावासों, विद्यालय भवनों का भूमिपूजनलोकार्पण किया जाएगा।
इधर प्रदेश में केन्द्र के मानको के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए नवीन संस्थाओं की स्थापना और पूर्व से संचालित संस्थाओं के उन्नयन कर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार का निर्णय भी लिया जाएगा।