LPG Cylinder Price 1 April 2022;आज से 250 रुपये महंगा,जानिए नया रेट

886
LPG Cylinder Price

आज एक अप्रैल है और आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट(LPG Cylinder Price) जारी कर दिए गए हैं. इस बार महंगाई का तेज झटका देते हुए तेल और पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमत एक झटके में 250 रुपये बढ़ा दिया है.

एक राहत ये है कि कीमतों में यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं, बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price )में हुई है. इसलिए घरेलू  उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है. बता दें कि,  10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ाए गए थे.

पेट्रोल-डीजल और एलपीजी उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगना 22 मार्च से शुरू हुआ था। इस दिन बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई । क्योंकि छह अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं आया था। आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में रीफिल हो रहा है।

LPG Cylinder Price

आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 250 रुपये महंगा

19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था, 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गया। लेकिन आज से दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। चेन्नई में अब 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये लगेंगे।बता दें एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था और 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ

81246 cylinder

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है. उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका 22 मार्च से लगना शुरू हुआ था. 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

Also Read -UPSC की इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2022 (प्रिलिमिनेरी) का परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा 26 जून को

 

आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है।

Also Read -शिवराज कैबिनेट की बैठक: कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में मिल रहा था, जिसकी कीमत 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये कर दी गई थी. लेकिन आज से दिल्ली में इसके लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. तो वहीं, चेन्नई में आज से 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे.

इससे पहले एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में 9 रुपये घटाए गए थे.

बता दें कि, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शियल सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था, नवंबर 2021 में यह 2000 रुपये का हो गया था और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये इसकी कीमत हो गई थी.

इसके बाद जनवरी में यह फिर एकबार सस्ता हुआ था और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया था. इसके बाद आज यानी 1 अप्रैल 2022 को इसकी कीमत 2253 रुपये पर पहुंच गई है.