Change The Tone Of Qawwal : आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कव्वाल घर से गायब!

MP पुलिस ने कानपुर में छापा मारा, सफाई का वीडियो सामने आया

1779

Bhopal : देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कानपुर के कव्वाल शरीफ परवाज की मुश्किलें बढ़ गई। इस कव्वाल ने रीवा के मनगंवा में एक उर्स के दौरान कव्वाली के आयोजन में टिप्पणी की थी। इसके बाद कव्वाल खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। MP पुलिस ने गुरुवार रात UP पुलिस की मदद से कानपुर में कव्वाल शरीफ परवाज के घर छापेमारी की। पर, वे नहीं मिले। परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई।

बताया गया कि बुधवार शाम तक वे वह कानपुर के बेकनगंज में अपने घर के आसपास देखे गए थे। लेकिन, FIR दर्ज होने की जानकारी मिलते ही वे नदारद हो गए। कव्वाल की गिरफ्तारी के लिए रीवा पुलिस ने कानपुर में डेरा डाल रखा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

कव्वाल शरीफ कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के दलेल पुरवा में परिवार के साथ रहता है। 28 मार्च को रीवा में आयोजित उर्स में कानपुर और मुजफ्फरपुर से दो कव्वालों को बुलाया गया था। इस दौरान कानपुर के रहने वाले कव्वाल शरीफ ने देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शरीफ ने कहा ‘मोदी जी कहते हैं हम हैं … योगी जी कहते हैं हम हैं … अमित शाह कहते है हम हैं … मगर है कौन …? अगर गरीब नवाज चाह लें तो इनका पता भी नहीं चलेगा।’ कव्वाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा ‘अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा, कहां बसा था और कहां है…।’ इस कार्यक्रम में BJP के स्थानीय विधायक पंचू लाल प्रजापति मुख्य अतिथि थे।

कव्वाल की टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद मनगवां थाना पुलिस ने बुधवार को कव्वाल शरीफ के खिलाफ FIR दर्ज की। कानपुर के ACP अनवरगंज अकमल खां ने बताया कि रीवा पुलिस आई थी। उन्होंने कव्वाल शरीफ के खिलाफ दर्ज FIR की जानकारी देते हुए उससे संबंधित सूचना मांगी थी। इसके बाद रीवा पुलिस कव्वाल के घर पर छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिला।

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है। परिवार वालों ने भी उसके बारे में किसी सूचना से इंकार कर दिया है। हालांकि, जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शरीफ कव्वाल बुधवार की शाम तक अपने घर के आसपास देखा गया। रीवा पुलिस कानपुर में ही है और कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रही है। सर्विलांस की मदद भी इसमें ली जा रही है। पूरे मामले में गृह मंत्री के संज्ञान लेने और कार्रवाई का आदेश देने के बाद से कव्वाल के खिलाफ FIR दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कव्वाल की सफाई सामने आई

मामला दर्ज होने के बाद कव्वाल शरीफ परवाज ने एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई दी। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी, योगीजी और अमित शाह तो मेरे दिल में बसे हैं। बेहद मायूस से दिखाई दे रहे शरीफ परवाज बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं।