माह और वर्ष में राशि एकत्रण के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े
भोपाल. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान ऐतिहासिक रूप से 9768 करोड़ रूपए का राजस्व एकत्र किया है। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में ही कंपनी ने 1372 करोड़ रूपए प्राप्त किए। ये दोनों ही आंकड़े प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी वित्तीय वर्ष और माह में प्राप्त राजस्व में सबसे ज्यादा है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने इस उपलब्धि के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारी को बधाई दी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान प्रतिमाह राजस्व संग्रहण के लिए विशेष योजना बनाकर माह के लक्ष्य दैनिक आधार पर तय किए गए। प्रतिमाह लक्ष्य की समीक्षा की गई, किसी माह राशि कम मिली, तो अगले माह पूर्व माह की बकाया राशि एकत्र करने के लिए अभियान चलाया गया। घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि, व्यावसायिक, शासकीय और उच्च-दाब वाले सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को वर्ष में बेहतर सेवाएँ दी गईं एवं समय पर बिल राशि प्राप्ति के लिए संपर्क किया गय़ा। इससे वित्तीय वर्ष के दौरान 9768 करोड़ रूपए और मार्च-2022 में 1372 करोड़ रूपए एकत्रित हुए है।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि बारह में से छः माह कंपनी को 800 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि में शासकीय विभाग प्रमुखों, कलेक्टर्स, सीईओ, स्थानीय नगरीय निकाय के प्रमुखों, बिजली वितरण कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं ने भी बिजली कंपनी को यथासंभव समय पर बिजली बिल राशि चुकाकर ऐतिहासिक सहयोग दिया है। श्री तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष में प्रतिमाह औसत बिल भरने वालों की संख्या पहले की तुलना में 2 लाख बढ़कर अब लगभग 23 लाख हो गई है। समय पर बिल भरने से बिजली उपभोक्ताओं को अधिभार से भी निजात मिली है।