विदिशा: मध्यप्रदेश में विदिशा जिला पंचायत के अकाउंटेंट मनोज राय को कल लोकायुक्त पुलिस ने ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रोजगार सहायक ऋषि राज को अनियमितता के चलते कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया था। आवेदक न्यायालय की शरण चला गया था और इसी के चलते जिला पंचायत की ओर से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी थी।
इस रिपोर्ट को सही करने के लिए अकाउंटेंट मनोज राय ने ₹30000 की रिश्वत मांगी थी और उसकी पहली किश्त के रूप में ₹15000 देना तय हुआ था।
ऋषि राज ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी और लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए कल रात अकाउंटेंट मनोज राय को उसके दफ्तर से ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।