भोपाल: स्वास्थ्य संचालनालय में पदस्थ दर्जन भर उप संचालकों को एनएचएम भेजा गया है। 22 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें एनएचएम में काम करने के आदेश दिए गए हैं। एनएचएम की एमडी प्रियंका दास इन अफसरों को काम सौपेंगी। एसीएस मो.सुलेमान ने एनएचएम से संचालित होने वाले 31 हेल्थ प्रोग्राम की सूची जारी की है। इन कार्यक्रमों में नए सिरे से अफसरों की तैनाती की जाएगी।
डॉ.अर्चना पुण्डीर की आईईसी ब्यूरो में वापसी
एसीएस मो.सुलेमान ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए बड़ा फेरबदल किया है। यही नहीं हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.ओपी तिवारी और अस्पताल प्रशासन के उप संचालक डॉ.रितेश तंवर को आयुष्मान भारत के ऑफिस में पदस्थ किया है। डॉ.अर्चना पुण्डीर को आईईसी ब्यूरो में वापस भेजा गया है।
एनएचएम में इन अफसरों की नई भूमिका तय नहीं
केके रावत, (सीएओ), संजय श्रीवास्तव (वित्तीय सलाहकार), एचके वर्मा (संयुक्त संचालक वित्त), डॉ. शशि ठाकुर, डॉ. दुर्गेश गौड़, डॉ.अर्चना मिश्रा, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. शैलेश साकल्ले, डॉ.आशीष सक्सेना, डॉ. विजया सकपाल(मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण) डॉ. नमिता नीलकण्ठ, डॉ.अखंड प्रताप सिंह ।
हेल्थ डायरेक्ट्रेट से इन्हें भेजा एनएचएम
डॉ.प्रमोद गोयल, डॉ. उपेन्द्र धोटे,डॉ.हिमानी यादव, डॉ. शरद तिवारी, डॉ.वर्षा राय, डॉ. प्रज्ञा तिवारी, डॉ.निधि शर्मा, डॉ.रूबी खान, डॉ.अंशुल उपाध्याय, डॉ.सौरभ पुरोहित।
इनकी बदली हुई
31 मार्च की तारीख को जारी आदेश के मुताबिक नौ अधिकारियों को बदला गया है। स्वास्थ्य संचालनालय से डॉ.अर्चना मिश्रा को जेपी अस्पताल भोपाल, डॉ.मनीष जाेंजारे को हेल्थ डायरेक्ट्रेट से क्षेत्रीय संचालक सेवाएं भोपाल, डॉ. राजीव श्रीवास्तव को एनएचएम से पीएचसी गुनगा, डॉ.दिलीप हेडाउ को एनएचएम से सिविल अस्पताल बैरसिया, डॉ.योगेश नीखरा को जिला क्षय अधिकारी रतलाम से हेल्थ डायरेक्ट्रेट, डॉ.राधिका गुप्ता को रतलाम जिला अस्पताल से हेल्थ डायरेक्ट्रेट, डॉ.एमएस सागर सीएमएचओ शहडोल को प्रभारी संयुक्त संचालक स्वास्थ्य संचालनालय, डॉ.महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान को सिविल अस्पताल इटारसी से हेल्थ डायरेक्ट्रेट में डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है।