MP के सभी 6 National Park पर्यटकों के लिए 1 Oct से खुलेंगे, Online Booking शुरू

736

Bhopal: प्रदेश के पर्यटन हित के मद्देनज़र मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत काफी समय से बंद पड़े सभी 6 नेशनल पार्क 1 अक्टूबर 2021 से खोले जाएंगे। 3 महीने तक बंद रहे प्रदेश के सभी छह टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में 1 अक्टूबर 21 से वन्‍य जीव पर्यटन के लिए पुनः शुरू किए जाएंगे। इसकी Online Booking 21 सितंबर 2021 से शुरु हो चुकी है और अबतक हजारों लोग बुकिंग भी करवा चुके है। इस संबंध में वन विभाग ने निर्देश जारी कर दिए है।
दरअसल, वर्षाकाल में तीन महीने तक बंद रहे प्रदेश के सभी 6 tiger reserve के कोर क्षेत्र एक अक्टूबर, 2021 से पुन: पर्यटन के लिये शुरू किये जायेंगे। इसके लिये 21 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से ऑनलाइन अनुज्ञा-पत्रों की बुकिंग शुरू हो गई है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक अगले माह दशहरा उत्सव के कारण उन दिनों के शत-प्रतिशत अनुज्ञा-पत्र बुक हो चुके हैं। कान्हा नेशनल पार्क के लिये 1239, बाँधवगढ़ 1115, पेंच 737, सतपुड़ा 93, पन्ना 46 और संजय टाइगर रिजर्व के लिये 5 पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कराई जा चुकी है। इन सभी नेशनल पार्क में अभी तक 3235 लोगों ने अपनी बुकिंग करा ली है।