CM Shivraj’s Announcement: देश का पहला राज्य MP जिसने Good Governance की रिपोर्ट प्रस्तुत की
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक के पहले यह ऐलान किया कि देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश है,जिसने सुशासन (good governance)की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बता दें कि कल रात मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मध्यप्रदेश सुशासन (good governance)और विकास रिपोर्ट 2022 का विमोचन किया।
बैठक में CM ने यह ऐलान भी किया कि मध्यप्रदेश में रामनवमी का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ व्यापक पैमाने पर मनाया जाएगा।
CM Shivraj’s Announcement
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट को बताया कि
सुशासन(good governance)रिपोर्ट प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन(good governance) और नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा तैयार की गई है।
रिपोर्ट में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय-विशेषज्ञों के बहुमूल्य इनपुट और मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों के गहन अध्ययन से तैयार हुई है।बताया गया है कि मध्यप्रदेश सुशासन(good governance) और विकास रिपोर्ट 2022 अपनी तरह का पहला दस्तावेज है।
देखिये वीडियो…पांच राज्यों में हार के बाद PCC Chief कमलनाथ ने बुलाई बड़े नेताओं की अहम बैठक
इस रिपोर्ट में सामुदायिक जुड़ाव और भागीदारी, मजबूत नीतिगत उपाय, कुशल वितरण प्रणाली, साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और व्यापक निगरानी शामिल हैं।
यह रिपोर्ट विशेषकर चुने हुए क्षेत्रों में नीतिगत सुधार के परिप्रेक्ष्य में शासन व्यवस्था की स्थिति और उसके समक्ष चुनौतियों को रेखांकित करती है।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट को बताया कि मध्यप्रदेश में रामनवमी को वृहत स्तर पर मनाए जाने का संकल्प लिया गया है।
देखिये वीडियो…कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव होना तय, G-23 की भी यही मांग
प्रदेश के सभी प्रमुख राम मंदिरों में उत्साह से रामनवमी मनाई जाएगी।चित्रकूट और ओरछा में रामनवमी के मुख्य कार्यक्रम किए जायेंगे।
देखिये वीडियो…उमा भारती और शिवराज में शराबबंदी पर तकरार बढ़ी!