भोपाल: प्रदेश में शराबबंदी के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देने के छह घंटे बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे सरकार के नशामुक्ति अभियान में साथ देंगी लेकिन जरूरी यह है कि जहां सरकार ने शराब दुकानें नहीं खोलने के निर्देश दिए हैं, उसका पालन सख्ती से कराया जाए।
पूर्व सीएम उमा ने सोमवार को शराबबंदी को लेकर दोबारा किए गए ट्वीट में कहा कि मुझे खुशी है कि सीएम शिवराज ने अति शीघ्र सरकार की तरफ से नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा कर दी है। मैं सरकार के नशा मुक्ति अभियान का समर्थन करती हूं एवं स्वागत करती हूं। मैं भी इसमें समय समय पर भागीदारी करूंगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीति है कि स्कूल, कॉलेज, मंदिर एवं जहां नागरिकों एवं महिलाओं को आपत्ति हो, उसके पास शराब की दुकान न हो।