Ratlam News: दिगंबर जैन समाज की मिसाल, वरिष्ठ सदस्य का हुआ निधन तो सहभोज निरस्त कर गरीबों में वितरित किया भोजन

956

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री रतनलाल जी बड़जात्या का 88 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया।गुड़ी पड़वा नववर्ष के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली।इस दिन नववर्ष गुड़ी पड़वा होने की वजह से सभी समाजजन गोठ की तैयारियों में व्यस्त थे और अचानक यह खबर आने से खुशी का माहौल गम में बदल गया।

मामले को लेकर दिगंबर जैन समाज के तीनों ही प्रमुख मंदिरों के पदाधिकारियों ने बैठक कर सर्वानुमति से सहभोज आयोजन को निरस्त करने का फैसला लिया।इन सदस्यों का मानना था कि समाज के सदस्य के देहावसान पर कोई भी प्रोग्राम करना उचित नहीं है और गोठ को निरस्त करना ही सही निर्णय रहेगा एवं यह भी निर्णय लिया कि कल नई तैयारी एवं नए सामान के साथ रविवार को समाज की गोठ की जावेगी।

अनाथ आश्रमों में वितरित किया भोजन
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यगणों द्वारा सर्वानुमति से हुए निर्णय पर 700 लोगो के लिए तैयार किया गया भोजन शहर के लक्कड़पीठा अन्न क्षेत्र,ईश प्रेम बस्ती,वृद्धाश्रम, मोती नगर में वितरित किया गया।
बता दें कि समाज के इस निर्णय की शहर के सभी समाजों में सराहना की जा रही है।

यह थे उपस्थित
राजकुमार अजमेरा,कमलेश पापरीवाल,ओम अग्रवाल,प्रमोद पाटनी,हीरालाल पाटोदी, मांगीलाल जैन,नरेंद्र गोधा,मुकेश मोठीया,कमल पाटनी,आशीष बाकलीवाल आदि।