पिता ने पढ़ाने से मना किया तो बेटी ने खा लिया जहर, गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

690

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में पढ़ने के लिए जान देने का प्रयास का मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने पढ़ाई के लिए जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है।

मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरानी दरवाजे के पास का है जहां की रहने वाली 18 वर्षीय आरती रैकवार जो कि BA फर्स्ट ईयर की छात्रा है और वह अब कॉलेज में आगे भी पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन उसके पिता विनोद रैकवार ने उसे आगे पढ़ने के लिए मना कर दिया है।

आगे पढ़ाई के लिए मना करने में दादी भी पिता का पूरा साथ/सहयोग कर रही हैं, तो वहीं आरती की मां सुमित्रा का कहना है कि वह अपनी बेटी को पढ़ाना चाहती हैं पर उसके पिता आगे पढ़ने के लिए मना कर रहे हैं।

 

आरती और उसकी मां सुमित्रा की माने तो वह दूसरों के घरों का झाड़ू-पोंछा, चौका-बर्तन कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करती हैं। आरती भी पढ़ाई के साथ-साथ लोगों के घरों में काम कर अपना और अपनी का खर्च खुद वहन करती है।

यह काम करके अपनी पढ़ाई करती है
पारिवारिक पोषण और उसकी पढ़ाई में उसके पिता का बिल्कुल भी सहयोग नहीं रहता। बावजूद इसके उसके पिता उसे पढ़ने के लिए मना कर रहे हैं तो वही आरती आगे पढ़ना और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है।

डॉक्टर की मानें तो आरती को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया था जिससे उसे प्राईमरी ट्रीटमेंट देकर रिकवर कर लिया गया है। हालांकि अब उसकी हालत स्थिर है और सुधार भी है उसे जल्दी रिलीव कर दिया जाएगा।