Badwani News: घटिया स्तर का बना है डैम, अब इंजीनियर पर होगी कार्यवाही

1531

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-ग्राम पंचायत बड़गांव में बने डेम का SDM ने किया निरीक्षण, कहा- घटिया स्तर का बना है डेम जिसका कोई औचित्य नहीं, इंजीनियर सहित ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ होगी कार्यवाही

बड़वानी: अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता इस वाक्य को चरितार्थ करता ग्राम पंचायत बड़गांव का स्टॉप डेम जिसको इसलिए बनाया ताकि पानी स्टॉक रहे और आमजन को पानी की परेशानी न हो लेकिन जब एसडीएम घनश्याम धनगर अचानक स्टॉप डेम पहुँचे तो उन्होंने देखा कि स्टॉप डेम में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा गया न ही स्थान का सही चयन हुआ है।

 

7 लाख से ज्यादा लागत लगाकर इसे बना दिया गया और बड़ी बात ये है कि इस पूरे मामले में जनपद सीईओ को कुछ जानकारी ही नहीं।

जब उनसे इस मामले में बात की तो कहा कि आपने जानकारी दी है दिखवाते हैं।

 

अगर गलत है तो कार्यवाही करेंगे वहीं एसडीएम ने साफ कर दिया कि इस मामले में ग्राम पंचायत सहित इंजीनियर को भी नोटिस जारी किया जाएगा और इन लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही भी की जाएगी|