खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
Lokayukt Trap: Junior Engineer Arrested
खरगोन: खरगोन में इन्दौर लोकायुक्त की टीम ने विद्युत मण्डल के कनिष्ठ यंत्री और लाईनमेन को 22 हजार रूपये की रिश्वत मामले में पकडा।
भीकनगांव में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने विद्युत मंडल के कनिष्ठ यंत्री श्याम सोने को देर शाम उनके साथी लाईनमेन
पद्म भूषण तिवारी की निसंदेही पर पकड़ा। वही दोपहर में झिरन्या के शिवना में 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लाइनमेन तिवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था।
पहली बार करीब 5 घन्टे की मशक्कत के बाद लोकायुक्त ने इंजीनियर को भी हिरासत में लिया।
फरियादी महेश विश्वकर्मा निवासी मिटावल से स्थाई विधुत कनेक्शन के लिए कनिष्ठ यंत्री श्याम सोने और लाइनमैन पद्म भूषण तिवारी ने 40 हजार रूपये की मांग की थी।
निरीक्षक विजय चौधरी की अगुवाई में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने ट्रेप करने पहुंची थी। लेकिन मौके पर केवल लाइनमैन तिवारी ही मिला, जिसे टीम ने रंगे हाथ 22 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा। फिर करीब 5 घन्टे बाद लाइनमैन की नि:संदेही पर कनिष्ठ यंत्री को भी धर दबोचा। लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है।
निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धारा 120 बी भादवि के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त में पहली बार दूसरा आरोपी 5 घन्टे बाद पकड़ा गया है।