Fake Advisory Company : सॉफ्टवेयर कंपनी की आड़ में ठगी का खुलासा

फर्जी एडवाइज़री कंपनी से लोगों से निवेश के नाम पर ठगी

806

Indore : पुलिस ने पलासिया इलाके में चल रही एक साफ्टवेयर कंपनी की आड़ में एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां पर लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की जा रही थी। पुलिस पकड़ाए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

टीआई संजय सिंह बैस के मुताबिक पलासिया पुलिस ने एल्गो ट्रेड कंपनी सीएस नायडू विल्डिंग में दबिश दी थी। यहां रतन पिता रामसिंह पटेल निवासी समर पार्क निपानिया और उसकी पार्टनर सोहानिका चौरे मिली। पुलिस ने यहां एल्गो ट्रेड कंपनी के सॉफ्टवेयर बेचने की आड़ में एडवाइजरी का होते पाया गया। आरोपी ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठग रहे थे।

उनके पास सेबी का लाइसेंस भी नहीं था। रतन ने पूछताछ में बताया कि वह एल्गो ट्रेड कंपनी के अलावा जीआरएस सॉल्यूशन, मनी इंडिया रिसर्च, एंजल वन ब्रोकिंग कंपनी, एलाईस ब्लू कंपनी के नाम से भी ठगी इसी ऑफिस से कर रहे थे। यहां से पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप व अन्य उपकरण जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों को सीधे तौर शिकायत मिली थी। रतन ने बताया कि वह पहले जयपुर में भी कंपनी चला चुका है। पुणे में भी उसने यह काम शुरू किया था, बाद में इंदौर में उसने अपना ठिकाना बना लिया था। रतन विजयनगर इलाके में भी एडवाइजरी कंपनी के फजीर्वाड़े में पकड़ा जा चुका है।