दिल्ली ब्यूरो
सुनने मे भले ही अटपटा लगे, लेकिन यह खबर चौकाने वाली हो सकती है। राजनीतिक गलियारों में इन दिनों ऐसी गुफ्तगू जोरो पर है राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों अपनी पार्टी भाजपा से नाराज चल रही है और अपनी राजनीतिक हैसियत दिखाने के लिए वे किसी और दल का दामन थाम सकती है।
बताया जाता है कि वे भाजपा से तब से नाराज हैं जब दो साल पहले राजस्थान भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति बिना उनके परामर्श से कर दी गई। उन्होंने पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना कम कर दिया।
सूत्रों का कहना है कि हाल में राजे की दिल्ली यात्रा के दौरान उनसे आप के एक वरिष्ठ नेता की कथित मुलाकात के बाद दल बदल की अटकलें तेज हो गई है। बताया जाता है कि भाजपा को भी इस कथित मुलाकात की भनक लग गयी हैं और इसके पहले की कोई नुकसान हो, उन्हें मनाने की कोशिशें शुरू हो गई है।
राजस्थान में 2023 के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।