IPL सट्टा: मंदसौर पुलिस को मिली सफलता, 63 लाख के हिसाब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

1182

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस ने अंतरजिला स्तर पर चल रहे आई पी एल क्रिकेट सट्टेबाजी गैंग को पकड़ा । गिरफ्त में आये आरोपी से लेन देन में 63 लाख रुपये से अधिक का हिसाब मिला है । मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश है ।

पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने कहा कि नगर और जिले में मिली सूचनाओं की तस्दीक कर जुआ – सट्टा पर कार्यवाही जारी रहेगी ।

सीएसपी श्री सतनाम सिंह के नेतृत्व में टीम सिटी कोतवाली द्वारा आईपीएल का सट्टा करते सटोरिये पर की प्रभावी कार्यवाही दिनांक 7 अप्रैल 2022 को टीम कोतवाली को सूचना मिली थी कि 500 क्वार्टर टिगरिया में एक व्यक्ति आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहा है सूचना पर टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई जहां टीम कोतवाली ने एक व्यक्ति बबलू पिता दशरथ सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी नागदा गली स्टेशन रोड मंदसौर को पकड़ा व उसके कब्जे से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती ₹17500 नगद जप्त किए गए आरोपी के मोबाइल में लगभग ₹63,19,789 का सट्टे का हिसाब मिला है ।

बबलू आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाव लगाता लगवाता था।
बबलू पूर्व में भी सट्टे के मामले में आरोपी रहा है ।

इस कारोबार के मुख्य कर्ताधर्ता समीपी जिले नीमच में रहने वाला सचिन सैनी और प्रशांत अग्रवाल हैं । सचिन व प्रशांत अभी फरार हैं जो सट्टे के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके है ।

आरोपीगण ऑनलाइन अवैध एप्प के जरिये सट्टा खिलवाते है और मास्टर आईडी रख कर आईडी बाटते है जिन में बैलेंस डलवाकर हार जीत के दाँव लगाए जाते है ऑनलाइन पैमेंट एप्प के जरिये लेंन देन किया जाता है ।

पुलिस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक ओपी राठौर प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह तोमर प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह आरक्षक जितेंद्र टाक आरक्षक भानु प्रताप सिंह आरक्षक मनीष शर्मा का योगदान रहा ।