Lock the Box Reloaded :Big offer ;बॉक्स की कीमत चुकाएं, उसमें जितनी किताब आए घर ले जाएं

इंदौर में चल रहे 'बुक फेयर' में अजब-गजब आकर्षण 

1440

Lock the Box Reloaded :Big offer; बॉक्स की कीमत चुकाएं, उसमें जितनी किताब आए घर ले जाएं

 Indore : ‘बुकचोर डॉट कॉम’ का इंदौर में बुक फेयर इवेंट ‘लॉक द बॉक्स रीलोडेड’ (Lock the box reloaded) शुरू हुआ। 8 से 17 अप्रैल तक बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में चल रहे इस बुक फेयर में पाठकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र है।

पाठकों को एक-एक किताब का भुगतान करने की जरूरत नहीं। सिर्फ एक बॉक्स के लिए भुगतान करके उस बॉक्स में समाने वाली सभी किताबों को घर ले जाया जा सकता है।

बुकचोर डॉट कॉम स्टार्टअप की स्थापना 2016 में मीनल शर्मा और विद्युत शर्मा ने की थी। इसका मकसद देश में किफायती दरों पर किताबें उपलब्ध कराना है। यह पूरे देश में रीडरशिप को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल (A unique initiative to promote readership in the country) है, जिसमें आपको एक-एक किताब के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं होती।

Lock the Box Reloaded

सिर्फ एक बॉक्स के लिए भुगतान करना होता है(Lock the Box Reloaded), जिसमें सामने वाली सारी किताबें पाठक घर ले जा सकते हैं। इस इवेंट में 3 तरह के बॉक्स है, जो ग्रीक पौराणिक कथाओं के नायकों के नाम पर होंगे। इसके नाम होंगे ओडीसियस बॉक्स, पर्सियस बॉक्स और सबसे बड़ा और सबसे दमदार बॉक्स होगा हरक्यूलिस बॉक्स है।

Lock the Box Reloaded

को-फाउंडर, बुकचोर डॉट कॉम विद्युत शर्मा का कहना है कि हमने अपना ऑफ लाइन इवेंट ‘लॉक द बॉक्स’ लांच किया है। यहाँ पाठक एक बॉक्स में समाने वाली हर किताब खरीद सकते हैं! अलग-अलग आकारों के तीन बॉक्स पेश करते हुए, जितनी किताबें इनमें समा सकें, आप सभी ले जा सकते हैं।

login min

उन्होंने बताया कि पहले हम लगभग 2 लाख किताबों को मैनेज कर रहे थे। लेकिन, रीलोडेड एडिशन में हम 10 दिनों में लगभग 10 लाख किताबों को प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं। हम हर दिन किताबों के नए सेट रखते हैं, ताकि पाठकों को बाजार में उपलब्ध बेस्ट कॉन्टेंट मिल सके।

Lock the Box Reloaded

इस इवेंट में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में फिक्शन, नॉन-फिक्शन, थ्रिलर, रोमांस, रेयर क्लासिक, किशोरों और बच्चों की किताबें उपलब्ध हैं। इसमें भारतीय लेखकों के साथ-साथ अन्य लेखकों की दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें भी शामिल की गईं है। इवेंट को बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे जैसे अन्य शहरों में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और अब इंदौर में भी बुकचोर के इस प्रयास को सराहा जा रहा है।

आज रामनवमी है…मध्यप्रदेश में ओरछा में विराजे “राजा” राम, तो चित्रकूट को बनाया था “वनवासी” धाम…