New Trains : भोपाल, उज्जैन और महू के लिए इंदौर से स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से

यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बाद ये ट्रेनें फिर शुरू होंगी

1554

Indore : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर आई। रेलवे इंदौर से भोपाल, इंदौर से महू और उज्जैन से भोपाल के बीच ट्रेन शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी और सफर को आसान बनाएगी।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से शुरू होने वाली तीन जोड़ी ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और लगातार उठ रही मांग के बाद रेलवे ने इन इन ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस है। ट्रेन नंबर 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से और ट्रेन नंबर 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, पांच स्लीपर और आठ सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी।

ट्रेन नंबर 09199/09200 (नियमित ट्रेन नंबर 59319/59320) उज्जैन-भोपाल-उज्जैन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को भी शुरू किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से तो ट्रेन नंबर 09200 भोपाल-उज्जैन स्टेशन ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह अनारक्षित ट्रेन है। ट्रेन नंबर 09559/09560 (नियमित ट्रेन नंबर 79307/79308) डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर डॉ.अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत की जा रही है।

ट्रेन नंबर 09559 डॉ. अंबेडकर नगर-इंदौर डेमू स्पेशल और ट्रेन नंबर 09560 इंदौर-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 14 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है। रेलवे की वेबसाइट पर इन ट्रेनों की पूरी जानकारी दी गई है।