Ujjain News: आम जनता के 11 लाख 90 हजार क़ीमत के गुम हुए मोबाइल उज्जैन पुलिस ने लौटाए

1079
Ujjain News

Ujjain News: आम जनता के 11 लाख 90 हजार क़ीमत के गुम हुए मोबाइल उज्जैन पुलिस ने लौटाए

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

Ujjain News उज्जैन पुलिस की आईटी सैल टीम द्वारा आमजन के गुम हुए लगभग 119 मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रु 11,90,000/- है, पुलिस द्वारा ऐसे मोबाइलो को ट्रेस कर सम्मानपूर्वक उनके असल मालिकों को सौंपे गए। आईटी सैल टीम, शहर/देहात की थाना बल टीम ने कड़ी मेहनत एवं सक्रियता दिखाते हुए इस कार्य मे सफलता हासील की है ।

UJJAINN

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में जिले में गुम हुए मोबाईल फोन की सर्चिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेमलता अग्रवाल, उप निरीक्षक प्रतीक यादव, सायबर सैल प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला आई.टी सेल प्रभारी सहित पुलिस टीम को गुमे हुए मोबाईल की खोज करने हेतु बेहतर कार्य किया गया।

मोबाईल फोन गुम होने पर मोबाईल फोन यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान व परेशानियों इत्यादि को धयान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन में कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुम हुए मोबाईल लौटाकर उनके चेहरों पर फिर से मुस्कान लाने का काम किया है।

गौरतलब है कि सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है या गुम हो जाता है तब उसे नियमानुसार मोबाईल गुम होने वाले स्थान के नजदीकि पुलिस थाने में लिखित सूचना देकर आवेदन की प्रतिलिपि आई.टी सेल कार्यालय में गुम हुए मोबाईल के बिल सहित देना सुनिश्चित करना होता है । जिससे आई.टी सैल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमे हुए मोबाईलो की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है।

Ujjain News

आवेदक को परेशानी सामना ना करना पड़े इसलिए कार्यालय द्वारा सुनिश्चित किया जाता है जिससे कि उक्त मोबाईल का इस्तेमाल किसी अनैतिक कार्य अथवा अपराध मे ना हो सके । यदि किसी मोबाईल धारक का मोबाईल ट्रेस हो जाता है। तब आवेदक को फोन करके इसकी सूचना तत्काल दी जाती है ।

इस प्रकार आई.टी सैल टीम व थाने के दल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुम हुए कुल 119 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए हैं जिनकी कुल कीमत लगभग रू 11,90,000/- लाख रुपये है।

इससे पूर्व भी उज्जैन पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से लगातार प्रथम द्वितीय, तृतीय चरण में क्रमश: 49,53,120 गुम कुल 222 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 33.343.22 रु के मोबाईल धारकों को आईटी सैल द्वारा लौटाए गए है ।

उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील

उज्जैन शहर की आम जनता से अपील है कि गुम हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति, मोबाईल बिल की छायाप्रति को आई.टी. सेल में अवाश्यक रूप से जमा करे।

पूरी कार्रवाई में इन लोगो का रहा सराहनीय योगदान

इस पूरी कार्रवाही में उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला प्रभारी आईटी सैल, उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सेल प्रभारी, आर. नितिन सिसोदिया, आर. छाबरा, महिला आर. सूर्याशी चौहान, महिला.आर मनीषा मुकाती, म.आर. रागिनी पाण्डेय, म.आर. पूजा चावडा, म.आर. पूजा परमार विभिन्न थानो बल की सराहनीय भूमिका रही।

Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista : अजब-गजब संयोग: MP के प्रशासनिक और पुलिस मुखियाओं के बच्चे पिता के नक़्शे कदम पर