Bhopal : प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम हाउस में हुई बैठक के बाद मीडिया को जनकरी दी कि दिग्विजय सिंह के भ्रामक ट्वीट पर कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया जा सकता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी को अफवाह फैलाने की इजाजत नहीं है। दिग्विजय सिंह ने बिहार की घटना को मध्य प्रदेश से जोड़कर दिखाने की कोशिश की है। उनका ट्वीट वायरल हो रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि खरगोन में ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलने पर तो आपत्ति उठाई जा रही है, पर पत्थर फेंकने वालों पर नहीं! जबकि, उसके फुटेज मौजूद है। प्रशासन के फेल्योर रहने की बात पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टीआई को पत्थर लगा है, एसपी को गोली लगी है इसलिए यह बात गलत है।
उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश को बदनाम करने के लिए और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए दिग्विजय सिंह ऐसे ट्वीट करते रहे हैं। दिग्विजय सिंह पर कार्यवाही किए जाने के लिए विधि विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जा रहा है।
सीएम हाउस में हुई बैठक में गृह मंत्री सहित सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे। डीजीपी से प्रदेश की कानून व्यवस्था से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अब तक 95 दंगाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभी गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है। वीडियो से भी कुछ दंगाइयों को चिन्हित किया गया है। आज भी खरगोन में दंगाइयों की संपत्ति को जमीदोंज करने की कार्रवाई की जाएगी। खरगोन में 4 आईपीएस, 15 डीएसपी सहित आरएएफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिग्विजय सिंह कभी तो समानता की सोचें। जब आपके शांति दूतों ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थर उठाए तब आपने सवाल नहीं उठाया। सवाल तब उठाया जब दंगाइयों पर कार्यवाही होने लगी यह बहुत पीड़ादायी है। अभी तक खरगोन में 92 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।