Land Free from Land Mafia : माफिया से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनेंगे!

524
(Samras Panchayats

Bhopal : भूमाफिया और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सरकार ने प्रदेशभर में मुहिम चलाई थी। इसके परिणामस्वरूप अब तक लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की 15 हजार 400 एकड़ जमीन कब्जाधारियों से मुक्त कराई गई है। सम्भवतः देश के इतिहास में किसी राज्य सरकार द्वारा अब तक मुक्त कराई गई यह सर्वाधिक जमीन है।                    WhatsApp Image 2022 04 12 at 12.20.29 PM

कैबिनेट बैठक से पूर्व ACS राजेश राजौरा ने प्रेजेंटेशन में सरकार द्वारा अब तक भू-माफियाओं, गुंडों, आदतन अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाई का प्रजेंटेशन दिया।

कहा गया कि इसमें से ज्यादातर जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। इसके अलावा इस जमीन का उपयोग शासकीय कार्यों में भी लाया जाएगा।