खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन नगर में हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगातार तीसरे दिन भी जारी है।
कर्फ्यू में कोई छूट नहीं है केवल स्वास्थ्य सेवाएं चालू है।
कमिश्नर और आईजी पिछले 3 दिनों से खरगोन में कैंप किए हुए हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। अभी तक करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।खरगोन में वैसे तो शांति है लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।
दोषियों के करीब 50 मकान जमींदोज किए जा चुके हैं।
बीती रात 15 संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया है। दरअसल,मोहन टाकिज क्षेत्र में दो होटल पर बुलडोजर लेकर कार्यवाही करने पहुंची तब पुलिस ने होटल के अन्दर से इन लोगों को हिरासत में लिया। एक व्यक्ति को बाहर से भी पकड़ा गया है।
कोतवाली पुलिस संदिग्धो से लगातार पूछताछ कर रही है। पकडे गये संदिग्ध सभी जिले से बाहर के नागरिक बताये जा रहे है।
एएसपी नीरज चौरसिया का कहना है जाॅच और विवेचना के बाद कुछ कहा जायेगा। सबसे पहले सभी संदिग्धो के हिंसा वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज देखकर कार्यवाही की जायेगी।
एसडीएम मिलिन्द ढोके ने बताया की प्रशासन ने कल शहर में 3 होटल्स और एक बेकरी पर बुलडोजर से कार्यवाही की है। मोहन टाकिज के पास वत्त होटल से 15 संदिग्ध पकडे गये है। पुलिस विवेचना कर रही है। प्रशासन ने सुरक्षा के सभी कड़े इंतजाम कर रखे हैं। बताया गया है कि उपद्रव के आरोपियों के मकानों पर आज भी बुलडोजर की कार्यवाही होगी।