Ujjain MP News: 29 भूमाफियाओं। और 84 गुंडों के 512 अवैध अतिक्रमण तोड़े गये

1444
Ujjain MP News: 29 भूमाफियाओं। और 84 गुंडों के 512 अवैध अतिक्रमण तोड़े गये

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में गुंडों ,बदमाशों व अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है । इस मुहिम के तहत उज्जैन जिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से भूमाफियाओं, गुंडों एवं अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध विगत एक जनवरी 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक की अवधि में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 29 भूमाफियाओं, 84 गुंडों के 515 अवैध अतिक्रमण तोड़े गये हैं। साथ ही इन गुंडों के कब्जे से 83.85 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 623 करोड़ 82 लाख रुपये है, मुक्त करवाई गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध थाना चिमनगंज मंडी में दो व्यक्तियों के विरूद्ध, थाना नागझिरी में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना घट्टिया में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना जीवाजीगंज में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना नीलगंगा में चार व्यक्तियों के विरूद्ध, थाना पंवासा में एक व्यक्ति के विरूद्ध प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने, भूमि के नाम पर धोखाधड़ी करने, अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में विभिन्न धारा जिनमें धारा-420, 292, 406, 120बी में भी प्रकरण दर्ज किये गये हैं।