IAS Transfer In Rajsthan: 69 IAS अधिकारियों के तबादले

कई कलेक्टर हुए इधर-उधर, हिंसा प्रभावित करौली के कलेक्टर हटाए गए

975
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

जयपुर राजस्थान सरकार ने कल देर रात 16 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत कई कलेक्टरों को इधर-उधर किया गया है। हिंसा प्रभावित करौली के कलेक्टर को हटा दिया गया है। पूरी सूची इस प्रकार है:

गौरव गोयल मुख्यमंत्री के सचिव होंगे.
रवि जैन-आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
वीनू गुप्ता- ACS, MSME
डॉ. सुबोध अग्रवाल-ACS माइंस और PHED
सुधांश पंत- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण
शिखर अग्रवाल-प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण
श्रेया गुहा-प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग
आनंद कुमार-प्रमुख सचिव, राजस्व,उपनिवेशक, देवस्थान,सैनिक कल्याण विभाग
भास्कर ए सावंत- प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग,अध्यक्ष डिस्कॉम
अश्वनी भगत- अध्यक्ष, राजस्थान सेवा सिविल अपील प्राधिकरण
अजिताभ शर्मा- अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड
आलोक गुप्ता-प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग
दिनेश कुमार- प्रमुख सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
हेमंत गेरा- प्रमुख सचिव, कार्मिक,सामान्य प्रशासन,मंत्रिमंडल सचिवालय
नवीन महाजन- प्रमुख सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग
टी.रविकांत-अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
विकास सीताराम भाले-जयपुर संभागीय आयुक्त
मंजू राजपाल- स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजना- स्वयं सहायता समूह,जयपुर
नवीन जैन-शासन सचिव, पंचायती राज विभाग
केके पाठक-शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
आशुतोष एटी पेडणेकर-सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
डॉ. पृथ्वी-सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग
भानू प्रकाश एटूरु- सचिव, श्रम विभाग
डॉ. राजेश शर्मा- सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक जयपुर
डॉ. समित शर्मा-सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
डॉ. रविकुमार सुरपुर-आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग
आरुषि मलिक-सचिव, RSLDC
PC किशन- सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य,गौपालन विभाग
जितेंद्र कुमार उपाध्याय- संभागीय आयुक्त,जोधपुर
दिनेश कुमार यादव-शासन सचिव,महिला एवं बाल विकास विभाग
उर्मिला राजोरिया- प्रबंध निदेशक, राजफैड
नन्नू मल पहाड़िया- आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर

आखिर निगम ग्रेटर आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव का हुआ तबादला
यज्ञमित्र सिंह देव को बनाया सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
महेंद्र कुमार सोनी को बनाया नगर निगम ग्रेटर आयुक्त
यज्ञमित्र सिंह और मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर का चल रहा था विवाद
यज्ञमित्र सिंह- सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
महेंद्र कुमार सोनी-आयुक्त,नगर निगम ग्रेटर
प्रकाश राजपुरोहित-आबकारी आयुक्त
सांवरमल वर्मा- संभागीय आयुक्त, भरतपुर
मोहन लाल यादव-राज्य परियोजना निदेशक,SMSA
चेतन राम देवड़ा-आयुक्त, उद्यानिक,जयपुर
सुषमा अरोड़ा-प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन, जयपुर
विश्राम मीणा विशिष्ट सचिव राजस्व विभाग
कन्हैया लाल स्वामी- परिवहन आयुक्त
नलिनी कठोतिया- अतिरिक्त आयुक्त, नियोजन एवं अप्रवासी भारतीय
करौली हिंसा के बाद कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को हटाया
अंकित कुमार सिंह को कलेक्टर, करौली लगाया
करौली से हटाकर शेखावत को आयुक्त, विभागीय जांच,जयपुर

मेघराज सिंह रतनू- निदेशक,मत्स्य विभाग
प्रकाश चंद शर्मा- जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा
सोहनलाल शर्मा- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री
महावीर प्रसाद- रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल
नकाते शिव प्रकाश मदन-जिला कलेक्टर, अलवर
शिवांगी स्वर्णकार- आयुक्त, EGS, जयपुर
अनिल अग्रवाल-निदेशक, सिविल एविएशन,उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी
ओमप्रकाश कसेरा-निदेशक, पंचायतीराज विभाग
नम्रता वृषणी- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एंश्योरेंस
कानाराम-आयुक्त, कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि ) विभाग
प्रदीप ए गावंडे- संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
रामवतार मीणा- निदेशक, ICDS, जयपुर
डॉ. रश्मि शर्मा- निदेशक, पर्यटन विभाग
पुष्पा सत्यानी – कार्यकारी निदेशक, रुडसीको
गौरव अग्रवाल-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर
निशांत जैन- जिला कलेक्टर, जालौर
सौरभ स्वामी- जिला कलेक्टर, प्रतापगढ़
डॉ.घनश्याम- आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग , जयपुर
सीताराम जाट-निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन
शरद मेहरा- IG, मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग, अजमेर
डॉ.ओमप्रकाश बैरवा-निदेशक, पब्लिक सर्विसेज
प्रतापसिंह- संयुक्त सचिव, PHED एवं मिशन निदेशक JJM,जयपुर
महेंद्र खड़गावत- निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग
अतुल प्रकाश- संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग
ऋषभ मंडलीय-उपखंड अधिकारी, कोटपूतली, जयपुर