भोपाल:2023 के चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के दिग्गजों में चार उपचुनाव में कैंडिडेट सिलेक्शन, जीत की प्लानिंग के साथ संगठन विस्तार के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष में होने वाले अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने पर मंथन हो रहा है। अलग-अलग बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी रही। पार्टी ने सात अक्टूबर तक के लिए सेवा और समर्पण अभियान के कार्यक्रम तय किए हैं और इसकी समीक्षा भी संगठन स्तर पर हो चुकी है लेकिन इसके बाद आजीवन सहयोग और समर्पण निधि के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम, संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती और कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार को लेकर क्या रणनीति अपनाई जाएगी? इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम तय कर जिलों को सूचना दे सकें और उसका क्रियान्वयन हो सके।
इन बैठकों में शिवप्रकाश और राव का सबसे अधिक फोकस वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के अधिक से अधिक प्रवास कराने को लेकर भी सामने आया है। इसलिए अब संभागीय प्रभारियों और महामंत्रियों के प्रदेश में दौरे बढ़ेंगे ताकि केंद्रीय नेतृत्व तक नीचे स्तर पर काम करने वाले मैदानी कार्यकर्ताओं की आवाज पहुंच सके।
Home पॉलिटिक्स