Badwani News: कलेक्टर ने अवैध रूप से विक्रय होने वाले 22000 लीटर बायोडीजल को किया राजसात

674

Badwani News: कलेक्टर ने अवैध रूप से विक्रय होने वाले 22000 लीटर बायोडीजल को किया राजसात

 

राजसात किये हुये बायोडीजल एवं संसाधनों का मूल्य है 20.20 लाख

बड़वानी: कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में जगह-जगह होने वाले अवैध बायोडीजल विक्रय के विरूद्ध कड़ा रूख अख्तियार किया है। राजस्व अधिकारियों द्वारा विगत दिनो की गई 7 कार्यवाहियों के दौरान जप्त 22000 लीटर बायो डीजल को राजसात करने के आदेश दिये है। जप्त बायोडीजल एवं संसाधनो का बाजार मूल्य 20 लाख 20 हजार रूपये आंका गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आदेशित किया है कि वे संबधितों के विरूद्ध अवैध रूप से बायोडीजल का क्रय-विक्रय एवं भण्डारण करने के विरूद्ध पृथक से कार्यवाही करवाना भी सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार राजसात किये गये डीजल में एबी रोड़ के बड़सलाय में सनासिया पिता किशोर के यहां से जप्त 2.84 लाख रुपये मूल्य का 4000 लीटर बायोडीजल, ग्राम उमरदा में ललित शर्मा के यहां से जप्त 1.50 लाख रुपये मूल्य का 2000 लीटर बायोडीजल, ग्राम सेगवाल में ओमप्रकाश बरफा के यहां से जप्त 1.40 लाख रुपये मूल्य का 2000 लीटर बायोडीजल, सेंधवा बायपास स्थित सांवरिया ढाबा के पास पिकअप वाहन पर संग्रहित 5.36 लाख रुपये मूल्य का पिकअप वाहन एवं 1000 लीटर बायोडीजल, ग्राम खुरमपुरा में मयूर मित्तल के यहां से जप्त 1.40 लाख रुपये मूल्य का 2000 लीटर बायोडीजल, ग्राम पानवा में प्रवीण तिवारी के ढाबे से जप्त 3.50 लाख रुपये मूल्य का 5000 लीटर बायोडीजल सम्मिलित है।

ज्ञातव्य है कि बड़वानी जिले से लगभग 80 किलोमीटर गुजरने वाले एबी रोड़ पर बड़ी मात्रा में अवैध बायोडीजल विक्रय की सूचना सतत् प्राप्त होने के कारण कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सेंधवा एवं राजपुर के एसडीएम को सख्त निर्देश दे रखे है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के एबी रोड़ पर सतत् सर्चिंग करवाते हुये अवैध रूप से बिकने वाले बायोडीजल के गोदामो, पम्पों पर सतत् कार्यवाही करवाते रहेंगे और यदि इस दौरान कही पर भी गैर कानूनी तरीके से बायोडीजल विक्रय होते हुए या संग्रहित पाया जाता है, तो उसे तत्काल जप्त करते हुये पम्प या संबंधित गोदाम को सील करवाया जाये ।