“जब तक शिवम स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक शिवम का परिवार उसकी बहन की शादी नहीं करेगा” यह निर्णय शिवम के परिवार ने लेते हुए उसकी बहन की शादी को स्थगित कर दिया है।
दरअसल धार जिले के निसरपुर के पुरुषोत्तम जागीरदार का बेटा शिवम गंभीर अवस्था में इंदौर में जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा है..”
हालांकि उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है फिर भी परिवार ने फिलहाल शादी को आगे टाल दिया है।
धार जिले के निसरपुर के पुरषोतम जागीरदार का बेटा खरगोन में हिंसक दंगे में घायल शिवम को बेहोशी की हालत में इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों की टीम शिवम की देखभाल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम की हालत पहले से बेहतर है।
वहीं परिजनों कहना है कि रामनवमी पर मंदिर दर्शन को जा रहे शिवम को अचानक गोली लगीं ।
शिवम और उसका परिवार कुछ समझ पाता कि सामने से पत्थर बरसने लगे। शिवम को कुछ समय बाद अस्पताल ले जाया यहाँ से उसे इंदौर रेफर किया गया।
शिवम के परिजनों ने बताया कि 17 अप्रेल को शिवम की बहन की शादी थी और ये घटना हो गई इसलिए शादी को कैंसिल किया है। अब जब तक शिवम स्वस्थ नहीं होगा तब तक शादी नही कर पाएंगे।
शिवम इंदौर कालेज में पढ़ाई करता है और पिछले तीन वर्षों से अपने मामा के घर खरगोन में ही रहता है। अचानक भड़की हिंसा ने एकलौते शिवम को जीवन और मौत के बीच की जंग में लाकर रख दिया है।