महाकाल प्रांगण से आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाल हनुमान

झिलमिल झांकियों का कारवॉं होगा साथ

1159

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महाकालेश्वर प्रांगण स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान आज नगर भ्रमण करने निकलेंगे।

आयोजन संयोजक एवं श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरू के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व शुक्रवार को बाबा बाल हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं दोपहर में श्री रामचरितमानस जी पौथी का पूजन कर दो दिवसीय रामायण जी का पाठ का शुभारंभ हुआ संध्या में सुमधुर भजनों के द्वारा बाल हनुमान जी की भक्ति की गई।

आज 16 अप्रैल शनिवार को प्रातः नौ बजे जन्म आरती के पश्चात नुक्ती प्रसाद का वितरण होगा। दोपहर दो बजे रामायण जी के विश्राम के पश्चात पूर्णाहुति होगी। संध्या 6 बजे मुख्य आरती के पश्चात बाबा की चांदी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण कराया जाएगा।

इस विशाल जुलूस में झिलमिल झांकियां, बैंड बाजे, घोड़े, बग्गी, हाथी, ध्वज निशान आदि शामिल रहेंगे। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल ने सभी धर्मप्राण जनता से महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है। जुलूस महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर तोपखाना, दौलतगंज, कंठाल, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः जूना महाकाल प्रांगण स्थित बाल हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त होगा।

ये रहेगी झांकी

– पहली बाल हनुमान जी की प्रतिमा और सम्मुख में रामायण मंडल सुंदरकांड करते हुए।

-दूसरी झांकी में रावण द्वारा सीता रावण करते हुए|

-तीसरी झांकी में श्रीराम चरणों के रज के स्पर्श से अहिल्या का शीला से प्रकट होना है।

पुलिस प्रशासन मुस्तेद

बाबा बाल हनुमान के भव्य जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है हाल ही में खरगोन में हुई घटना के मद्देनजर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। विगत दिनों में कई बार पुलिस बल द्वारा कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है।