शिवम से मिलने पहुंचे मंत्री श्री तुलसी सिलावट

MP शासन शिवम के उपचार के लिए ना केवल खर्च बल्कि हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगा

1041

इंदौर : मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट शुक्रवार को इंदौर संभाग के खरगोन में हुई घटना में घायल हुए 16 वर्षीय शिवम से सीएचएल अस्पताल मिलने पहुंचे। उन्होंने शिवम का उपचार कर रहे चिकित्सकों से चर्चा की और उन्हें निर्देश दिए कि शिवम का स्वास्थ्य जल्द से जल्द बेहतर करने के लिए जो भी इक्विपमेंट्स या संसाधन जरूरी हो उनकी आपूर्ति के लिए प्रशासन और शासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ना केवल शिवम के उपचार का भुगतान करेगा बल्कि उसके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए हर जरूरी संसाधनों की भी आपूर्ति करेगा।

मंत्री श्री सिलावट ने शिवम के भाई से भी भेंट की और उन्हें आश्वस्त किया कि शासन और जिला प्रशासन शिवम के उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। उसके उपचार के लिए जो भी चीजें आवश्यक होगी उनकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निरंतर रूप से शिवम की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली जा रही है। उनके सभी को सख्त निर्देश हैं कि शिवम के उपचार में कोई कमी ना छोड़ी जाए। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शिवम जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटेगा।

डॉक्टरों द्वारा भी मंत्री श्री सिलावट को बताया गया कि शिवम का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। वह स्पीडी रिकवरी कर रहा है। ज्ञात रहे कि खरगोन में हाल ही में हुई हिंसा की घटना में शिवम के सर पर गंभीर रूप से चोट लग गई थी जिस कारण उसे ब्लड क्लोटिंग हो गई थी। शिवम की सर्जरी सीएचएल अस्पताल के न्यूरो सर्जन द्वारा हाल ही में संपन्न की गई है। जिसके बाद शिवम के स्वास्थ्य में सुधार आया है।