Prashant Kishor in Congress Meeting : सोनिया के साथ प्रशांत की बैठक में बहुत कुछ तय होगा

657

New Delhi : चुनावी राजनीति के जानकार और रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर अब कांग्रेस को चुनावी सलाह देंगे। अभी तक ये अनुमान था पर अब तय हो गया कि वे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वे जल्द हो अपनी भूमिका का एलान भी करने वाले हैं।

इसके संकेत मिले हैं कि 10 जनपथ पर आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हो रही बैठक के बाद उनकी जिम्मेदारी तय होगी। बताया गया है कि प्रशांत किशोर कुछ देर पहले ही सोनिया से मिलने उनके आवास पहुंचे। यहां पहले ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। माना जा रहा कि किशोर बैठक के बाद कोई बड़ा एलान करने वाले हैं।

कांग्रेस की इस बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह और अजय माकन शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से अटकलें हैं कि प्रशांत किशोर को गुजरात चुनाव में कांग्रेस बड़ी भूमिका दे सकती है। इससे पहले एक इंटरव्यू में खुद प्रशांत ने मई में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा एलान करने की बात कही थी।

कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर की टीम गुजरात में सर्वे भी कर रही है। इस बैठक से पहले प्रशांत किशोर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिल चुके हैं। पंजाब चुनाव से पहले भी प्रशांत किशोर की कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कई मुलाकातें हुई थीं। इस दौरान उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें भी चली थी।