CM Shivraj ने की 1 रिटायर्ड और 1 वर्तमान IAS की कार्यशैली की प्रशंसा(Appreciation)
Bhopal: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj ) ने होशंगाबाद रोड पर आयोजित तेलुगू समागम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेलुगु भाषी रिटायर्ड अधिकारी बी आर नायडू और पी नरहरि की कार्यशैली की भी प्रशंसा की।
समारोह में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, मुरलीधर राव सहित तेलुगु समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर तेलुगू कॉमेडियन श्री अली बाशा का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ( CM Shivraj )का भी आयोजकों ने अभिनंदन किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj ) ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के साथ ही संगीत, साहित्य में तेलुगु भाषियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
विज्ञान के क्षेत्र में भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है तेलुगु भाइयों-बहनों ने। तेलुगु भाषी मध्य प्रदेश के नागरिकों के साथ समरस हो चुके हैं।
उन्होंने बाहुबली फिल्म का उल्लेख करते हुए कहा कि हम बाहुबली देखते ही रह गए। बॉलीवुड से बड़ा है टॉलीवुड। प्रभास जी छा गए। भारतीय सिनेमा को तेलुगु ने नई दिशा दी है।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ( CM Shivraj )ने तेलुगु भाषा की प्रख्यात प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।
Shabd Shilpi Samman : ‘मीडियावाला’ के तीन स्तंभकार ‘शब्द शिल्पी पुरस्कार’ से सम्मानित