Khargone Violence : CM का बड़ा बयान: दंगे में टूटे मकानों को सरकार बना कर देगी
Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खरगोन हिंसा (Khargone Violence) पर कहा कि खरगोन में पूरी तरह से शांति है।
हमने फ़ैसला किया है कि जिनके घरों और संपत्तियों को दंगाइयों ने नुक़सान पहुंचाया है, उसमें फिर से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
शिवम से मिलने पहुंचे मंत्री श्री तुलसी सिलावट
हालांकि, आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 हैं, उनको भी शासन की सहायता से हम खुद ठीक कराएंगे।
अब खरगोन में पूर्णत: शांति है। हमने फैसला किया है कि दंगाइयों द्वारा जिनके घर में तोड़फोड़ की गई और संपत्तियों को आग लगाई गई, उनमें पूर्ण क्षतिग्रस्त 10 मकान हैं उन्हें फिर से बनवाया जाएगा। आंशिक क्षतिग्रस्त मकान 70 हैं उनकी भी मरम्मत कर उन्हें बेहतर बनाया जाएगा : CM pic.twitter.com/L2Lrdzgl1i
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 16, 2022
इस दौरान जो घायल है उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिनकी आजीविका को नुक़सान पहुंचा है उनकी आजीविका को भी हम फिर से खड़ा करवाएंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि उनकी सरकार दंगों को बर्दाश नहीं करेगी(Khargone Violence ): CM का बड़ा बयान: दंगे में टूटे मकानों को सरकार बना कर देगी में लिप्त पाए गए किसी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। अब तक मेरे पास 16 लोगों की सूची आई हैं।
उन्होंने खरगोन में हुई हिंसा में शामिल लोगों के अवैध घरों को गिराने की कार्रवाई को भी उचित बताया।
उन्होंने कहा कि नुक़सान की भरपाई अभी सरकार करेगी, बाद में दंगाइयों से वसूला जाएगा। बता दें कि रामनवमी समारोह के दौरान आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद रविवार शाम से खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
पुलिस ने हिंसा में शामिल 121 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।