Badwani News: किसान से दिन दहाड़े 50 हजार नगदी सहित मोबाइल ले भागे बदमाश

1335

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: ग्राम सजवानी व लोनसरा के बीच दिनदहाड़े किसान से लूट का मामला सामने आया जहाँ तीन अज्ञात बदमाशों ने किसान से ₹50000 व मोबाइल छीना और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार लोनसरा निवासी किसान दयाराम डुडवे ने व्यापारी को गेहूं बेचा था जिसकी राशि व्यापारी ने किसान के खाते में डाली थी जिसे निकालने के लिए आज दोपहर किसान दयाराम मोटी माता चौक स्थित सहकारी बैंक पहुंचा था और बैंक से ₹50000 निकाले और बाइक से अपने घर जा रहा था तभी सजवानी और लोनसरा के बीच नहर के पास 3 लोगों ने उसे रोक लिया व धमकाने लगे कि तू सजवानी में एक्सीडेंट करके आया है ये कहते हुए उसकी बाइक की चाबी निकाल कर जेब मे रखे 50,000 रुपये सहित मोबाइल निकाल कर फरार हो गए।

फिलहाल किसान दयाराम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दयाराम डुडवे (शिकायतकर्ता)-