Delhi Violence : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव

2294

New Delhi : हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी की घटना हुई। सभी अधिकारी मौके पर हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इस बवाल के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की। जमकर हंगामा भी हुआ। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते वक्त पथराव किया गया जिसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल भी हुए। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस पीआरओ के डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीर पूरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ। शोभायात्रा में चल रहे लोगों के पर पत्थरबाजी की गई और हल्की आगजनी की घटना सामने आई है। सभी बड़े अधिकारी मौके पर हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। इस बवाल के दौरान किन पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली।

घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी के बाद लोगों को भागते हुए देखा गया। आगजनी और पथराव के बीच हेलमेट पहने हुए पुलिसकर्मी हालात को काबू में लाने की मशक्कत करते देखे गए। कुछ वीडियो में युवकों को पथराव करते हुए भी देखा गया।

आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि घटनाएं काफी छुटपुट थीं, इसलिए वहां पर ऑपरेशन कॉल ऑफ कर गाड़ियों को वापस बुला लिया गया। आगजनी में तमाम को नुकसान पहुंचा है। धुएं के गुबार के बीच वहां सैकड़ों लोगों का मजमा भी देखा गया।