Gwalior : यहाँ दो साल से नौकरी की तलाश कर रहे एक युवा को एक साथ कई जॉब ऑफर्स मिले। इससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये सब आसान हुआ है ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक (MLA) प्रवीण पाठक की मदद से। लाला का बाजार इलाके के रहने वाले 28 साल के अंकेश कोष्टी की हाइट 3 फीट 2 इंच है। उन्होंने MBA की पढ़ाई की है। हाइट कम होने के चलते उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही थी। जब यह बात MLA को पता चली तो उन्होंने ऐसा कुछ किया कि अंकेश के सामने नौकरी की लाइन लग गई।
अंकेश के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी मां बीड़ी के कारखाने में काम करती हैं और पिता की सिलाई की दुकान है। परिवार में अंकेश के अलावा माता-पिता और एक भाई-एक बहन भी हैं। साल 2020 में अंकेश ने PGDM किया। उसके बाद से ही नौकरी की तलाश में कंपनी-कंपनी जा रहे लेकिन उनकी हाइट इसमें आड़े आ जा रही। जिसकी वजह से वो काफी परेशान थे।
इसी बीच अंकेश विधायक प्रवीण पाठक के पास मां का आधार कार्ड करेक्शन के लिए लेटर लिखाने पहुंचे। जब विधायक प्रवीण पाठक ने अंकेश से बात की तो उन्हें उसकी परेशानियों का पता चला। इसके बाद उन्होंने अपने साथ अंकेश की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि यह MBA हैं। इनके लिए कोई जॉब हो, तो प्लीज बताएं। उनके इस पोस्ट के बाद अंकेश के सामने जॉब की लाइन लग गई।
अंकेश ने बताया कि विधायक से मिलने के बाद उनको खूब नौकरी मिल रही है। अब तक 40 से ज्यादा फोन जॉब के लिए आ चुके हैं। अंकेश ने कांग्रेस विधायक का आभार जताते हुए कहा कि वो बेहद ही सरल स्वभाव के हैं। उनसे मिला ऐसा नहीं लगा कि किसी बड़े आदमी से मिल रहा हूं। उन्होंने मेरी काबिलियत समझी और आज उन्हीं के चलते मुझे इतनी नौकरियां मिल रही हैं। MLA प्रवीण पाठक का कहना है कि अंकेश खुद काफी काबिल हैं। मैंने सिर्फ अपना काम किया।