ग्राउन्ड जीरो से आशुतोष पुरोहित की खास खबर
खरगोन: खरगोन में आज कर्फ्यू के साये में तालाब चौक के युवा की बारात कर्फ्यू में छूट के दौरान कसरावद के लिये रवाना हुई। कर्फ्यू के चलते खरगोन शहर में अधिकांश शादी समारोह निरस्त हो गये है। लेकिन 10 अप्रैल को पथराव, आगजनी और हिंसा की शहर में शुरूवात होने वाले तालाब क्षेत्र से पुलिस बल की मौजूदगी में बारात निकली।
दरअसल तालाब चौक के अमन वर्मा की शादी आज जिले के कसरावद में ही होना है। विशेष परमीशन के बाद बारात कार और चार पहिया से रवाना हुई। कर्फ्यू के चलते विवाह की 4 महिने से चली आ रही तैयारियो पर पानी फिर गया। एडवांस देने के बाद भी शादी मे बिना घोडे के दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने पहुंच रवाना हुआ।
ना बारात का बना निकला, ना डीजे बजा, यहाॅ तक की बराती डांस भी नही कर पाये। शहनाई, बैंड बाजे, की गूंज भी नही सुनाई दी। चुनिंदा परिजन की मौजूदगी में दुल्हा रस्मो की अदायेगी कर सात जन्मो के बंधन में के लिये कसरावद रवाना हुआ। चार महिने से शादी की खुशी में तैयारी करने वाले दुल्हा दुल्हन सहित परिजन कर्फ्यू के साये में शादी करने को मजबूर हो गये।
मीडियावाला ने दूल्हा और उनकी बहन से बात की। दूल्हा अमन का कहना था की मेहमान शादि में शामिल नही हो पाये। पूरी तैयारी थी, इसलिये शादी करना पढी। दूल्हे बहन का मानना था की उतनी खुशी नही हो रही जितनी तैयारी कर रखी थी। बैड बाजा डांस कुछ भी आनंद नही उठा पाये। इधर परिजन मजबूरी और समझौता शादी को बता रहे है।
देखिये पुलिस की मौजूदगी में निकली बारात – – ग्राउन्ड जीरो से खास खबर