भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना का पुन शुभारंभ किया।
यह योजना पिछले 2-3 वर्षों से बंद थी।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज कमलापति रेलवे स्टेशन पर काशी तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर शिवराज ने तीर्थ यात्रियों को चार काम गिनाए।
कहा- यात्रा से लौटकर आना और गांव में ये चार काम करना:
*पहला कहना*
गांव में पेड़ लगाओ
*दूसरा कहना*
दारू मत पियो
*तीसरा कहना*
बेटा जितना बेटी को मानो, बेटी को बराबरी का सम्मान दो
*चौथा कहना*
पानी, बिजली बचाने की बात