करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह को न्यायालय ने एक दिन के रिमांड पर भेजा

1748

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना, नामली और रिंगनोद में विभिन्न धाराओं में दर्ज अपराध के वांछित आरोपी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शैरपुर ने सोमवार को रतलाम न्यायालय पंहुच कर सरेंडर किया था।

पुलिस डायरी समय पर नहीं पहुँचने पर न्यायालय ने मंगलवार को मामले की सुनवाई का आदेश दिया था।

आज मंगलवार को न्यायालय से नामली पुलिस द्वारा आरोपी का एक दिन का रिमांड मांगने पर जीवन सिंह को एक दिन की रिमांड दिया गया।

इस पर जीवन सिंह के वकील ने आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन न्यायालय ने पुलिस के तर्क पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।