MP-PSC : परीक्षा संबंधी भ्रामक ख़बरों का खंडन किया राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी

701

Indore : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया कि आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 आयोग के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 जून को होगी। इस संबंध में कुछ भ्रामक समाचार सामने आए हैं, जिनका आयोग खंडन करता है।

सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं कतिपय समाचार पत्रों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के स्थगन तथा उसके 22 मई को आयोजन की भ्रामक जानकारी प्रकाशित की गई है। इस भ्रामक जानकारी का आयोग ने खंडन किया है।

आयोग द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाडा, रतलाम, सतना, शहडोल तथा बड़वानी स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.mponline.gov.in तथा https://mppsc.mp.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 एवं दन्त शल्य चिकित्सक परीक्षा-2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए 22 मई को इंदौर, भोपाल, जबलपुर तथा ग्वालियर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की ओएमआर आधारित परीक्षा तय कार्यक्रमानुसार ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी।

राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 के कुछ पदों की शैक्षणिक अर्हता एवं उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा-2021 की शैक्षणिक अर्हता में समानता होने के कारण उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा-2021 के विज्ञापित पदों के लिए परीक्षा 22 मई को आयोजित नहीं की जा रही है।

उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा 2021 की नवीन तिथि यथाशीघ्र घोषित की जाएगी। आयोग द्वारा स्पष्ट  किया गया है कि परीक्षाओं के संबंध में सूचना प्राप्ति के लिए केवल आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं को ही अधिकृत रूप से मान्य किया जाए। अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर कदापि विश्वास नहीं करें।