सलकनपुर में मंदिर पहुंचमार्ग की जमीन के बदले दूसरी जमीन पर जंगल लगाएगा वन विभाग

भोजपुर में वन की जमीन राजस्व को

1011

भोपाल: सलकनपुर में श्री देवीजी मंदिर ट्रस्ट की स्वीकृत परियोजना में सीढ़ी एवं पहुंच मार्ग बनाने के लिए उपयोग की गई 2.920 हेक्टेयर वन भूमि के बदले ट्रस्ट ने इतनी ही दूसरी गैर वन भूमि वन विभाग को हस्तांतरित की है। वन विभाग यहां वनीकरण करेगा।

सलकनपुर श्री देवी मंदिर ट्रस्ट की स्वीकृत परियोजना रोप वे में 0.420 हेक्टेयर वन भूमि के एवज में इतनी ही जमीन वनीकरण के लिए वन विभाग के पक्ष में श्री देवीजी मंदिर ट्रस्ट सलकनपुर द्वारा हस्तांतरित की गई है। इसके अलावा मंदिर में निर्माण कार्य में उपायेग की गई 1.734 हेक्टेयर वन भूमि के बदले इतनी ही गैर वन भूमि वनीकरण के उद्देश्य से वन विभाग के पक्ष में ट्रस्ट ने हस्तांतरित की है। अब हस्तांतरित जमीन पर वन विभाग पोधरोपण करेगा। इस जमीन को अब संरक्षित वन घोषित किया गया है।

भोजपुर में वन विभाग की जमीन अब राजस्व को-
भोजपुर वन परिसर में मंडी दीप औद्योगिक क्षेत्र के लिए दी गई 197.93 हेक्टेयर भूमि को अब गैर वन क्षेत्र घोषित किया गया है। यह जमीन राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।